Surprise Me!

Saran: मॉब लिंचिंग कर युवक की हत्या पर आक्रोश, आरोपियों के इलाके में की आगजनी

2023-02-05 22 Dailymotion

<br />Saran: घर में बंद कर तीन युवकों को पीटते-पीटते एक की जान लेने वाला वीडियो सामने आने और उसके पहले मृत युवक की लाश पहुंचने पर राजपूतों के चूड़ी पहनने की बात वाला वीडियो वायरल होने के कारण सारण उबल रहा है। सारण के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर में जमकर तांडव हो रहा है। मौके पर तनाव ऐसा है कि कोई गांव की तरफ जाने से डर रहा है। मॉब लिंचिंग कर युवक की हत्या के आरोपित जिस तरफ रहते हैं, उधर घरों में आग लगा दी गई है। टोले में महिलाओं-बच्चों के रोने की आवाजें आ रही हैं, जबकि पुरुष इलाका छोड़कर भाग खड़े हुए हैं। <br /><br />

Buy Now on CodeCanyon