मध्यप्रदेश में चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच आरोप—प्रत्यारोप और वार—पलटवार का दौर जारी है... सीएम कैमरे के सामने पूर्व सीएम पर आरोप लगा रहे हैं और पूर्व सीएम ट्वीट के जरिए पलटवार कर रहे हैं...सीएम शिवराज ने सवाल पूछा कि- 2018 में कमलनाथ ने कई झूठे वादे कर सत्ता में आए...उनमें से एक भी पूरा नहीं किया... पूर्व सीएम कमलनाथ ने शनिवार को ये ट्वीट किया... आप तो रोज अपना मजाक उड़वाने के लिए ऊटपटांग बातें करने लगते हैं? पद की गरिमा और गंभीरता को समझिए...<br />
