Surprise Me!

Drug Peddler Aman Khalnayak Injured In Encounter With Police in Sirsaपुलिस और नशा तस्कर में मुठभेड़

2023-02-08 62 Dailymotion

#Sirsa #AmanKhalnayak #Encounter<br />25 जनवरी को नोहरिया बाजार में दो युवकों पर फायरिंग करने के आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंची पुलिस और आरोपी में मुठभेड़ हो गई। जिसमें आरोपी अमन खलनायक पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल का इलाज अभी नागरिक अस्पताल में चल रहा है।<br /><br /><br />जानकारी के अनुसार, बुधवार तड़के सीआईए सिरसा टीम के साथ आरोपी को पकड़ने के लिए शहर के हुडा सेक्टर में बने हाउसिंग बोर्ड के फ्लैटों में कार्रवाई करने के लिए पहुंची। अमन खलनायक ने पुलिस पर गोलियां चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई कर दी।

Buy Now on CodeCanyon