Surprise Me!

साथियों की जमानत के लिए शहीद स्मारक पर बैठे युवा

2023-02-11 48 Dailymotion

अपने नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर 30 से 35 युवा शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे हैं। युवाओं के हंगामे को देखते हुए शहीद स्मारक के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। वहीं शहीद स्मारक पर युवाओं के आंदोलन को समर्थन देने जा रहे पूर्व सीएम हरीश रावत को पुलिस ने रोक दिया। इससे कांग्रेसियों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा कई कांग्रेसियों को गिरफ्तार किया गया। <br />#youth movement <br />#dehradun news <br />#paper leak <br />#ukpsc <br />#uttarakhand news <br />#exam <br />#amarujala uttarakhand

Buy Now on CodeCanyon