#ShefaliVerma #WomenWPLAuction #TwoCrores<br />पहली विमेंन प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के लिए सोमवार को खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है। जिसमें हरियाणा के रोहतक की शेफाली को दिल्ली ने 2 करोड़ में खरीदा। शेफाली ने पिछले कई क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप जिताने में भी कप्तान शेफाली का अहम योगदान रहा।शेफाली ने ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 के रविवार को पाकिस्तान के साथ हुए मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन किया था। जिसमें शेफाली ने 25 गेंद में 4 चौकों की मदद से 33 रन बनाए। <br />