Surprise Me!

Jammu Kashmir में 26 साल पहले भी हुई थी Lithium की खोज, अभी जश्न मनाना हो सकता है जल्दबाजी

2023-02-13 1 Dailymotion

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (Geological Survey of India) द्वारा इस सप्ताह जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में लिथियम के विशाल भंडार पाए जाने की घोषणा की गई है. हालांकि यह घोषणा करीब दो दशक पहले भी हो सकती थी, यह बेहद घातक निष्क्रियता और भूल को दर्शाती है. करीब 26 साल पहले जीएसआई ने केंद्र शासित प्रदेश के इसी सलाल क्षेत्र में लिथियम की उपस्थिति के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की थी, लेकिन ऐसा लगता है कि इसे लेकर अब तक कोई सार्थक कार्रवाई नहीं हुई.<br /><br />#JammuKashmir #Lithium #Geological #Survey #Jammu #Kashmir #HWNews

Buy Now on CodeCanyon