#turkey #india #babavanga<br />Turkey-Syria Earthquake: Baba Vanga-Nostradamus के बाद इस शख्स ने की 2023 के लिए डरावनी भविष्याणियां। तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद अब इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि क्या धरती पर जल्द आने वाली है बड़ी तबाही! यह सब चर्चाएं इसलिए हो रही है क्योंकि, एक शख्स ने बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस से भी ज्यादा डरावनी भविष्याणियां की हैं। भविष्याणियां करने वाले इस शख्स का दावा है कि, वह साल 2858 से लौटकर आया है। उसने बताया कि इस साल दुनिया में पांच बड़ी घटनाएं होने वाली हैं।