Surprise Me!

Up का ट्रक मालिक ने वन विभाग के गेट पर चढ किया हंगामा

2023-02-15 5 Dailymotion

यूपी का एक ट्रक ओनर चढ़कर जमकर हंगामा किया बीस फीट ऊंचे मोतिहारी वन विभाग के कार्यालय के मुख्य द्वार पर चढ़ गया और वहां से नीचे कूदने की धमकी देने लगा ट्रक मालिक वन विभाग के मुख्य द्वार के बीच के हिस्से में बैठ गया था। यह दृश्य देख सभी लोगो के हा थ-पांव फूल गए। हालांकि ट्रक मालिक पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अनिकेत रंजन के अथक प्रयास एवं संघर्ष के बाद सही सलामत आत्महत्या करने से बचाया गया वन विभाग के कार्यालय के मुख्य द्वार पर चढ़ यह आदमी वन विभाग पर आरोप लगाते रहा दरअसल, यूपी का एक ट्रक ओनर मनोज सिंह ने बताया कि उसका ट्रक विभाग द्वारा विगत एक साल से भी ज्यादा दिनों से पकड़ा गया है जिसको प्रक्रिया करने के बावजूद भी नहीं छोड़ा गया ऐसे में उसे पचास लाख से अधिक का नुकसान हुआ है और वह सरकार से उक्त नुकसान की मांग करते हुए पचास लाख का डिमांड कर रहा है आईये सुनते हैं ट्रक चालक के द्वारा वन विभाग पर क्या आरोप लगाया जा रहा है और वन विभाग के अधिकारी क्या कहती हैं

Buy Now on CodeCanyon