भारतीय राजनीति में गांधी-परिवार की तीसरी पीढ़ी के दो युवा चेहरे इन दिनों सियासी चर्चा के केंद्र में हैं पहले राहुल गांधी और दूसरे वरुण गांधी...राहुल गांधी और वरुण गांधी दोनों चचेरे भाई हैं। एक ही परिवार और एक ही विरासत है..लेकिन फिर भी दोनों भाईयों की सियासत अलग ही चलती है...दोनों अलग-अलग दलों के जरिए सियासत कर रहे हैं...दोनों के रास्ते अलग-अलग भी है लेकिन एक बात जो दोनों मामलों में कॉमन नजर आ रही है वो है समर्थन। दोनों ही भाइयों को लाइक माइंडेड लोगों का समर्थन भी मिल रहा है.. <br /><br />#rahulgandhi #varungandhi #varungandhi #rahulgandhi #congress
