Firojpur News: कोर्ट से बाहर निकली महिला पर तलवारों से हमला, मौके से पुलिस वाले भागे
2023-02-20 5 Dailymotion
#haryananews #punjabnews<br />महिला कोर्ट से निकल कर बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान आरोपियों ने उस पर तलवारों से वार कर दिया। सूत्रों के अनुसार, महिला किसी मामले में गवाही देने कोर्ट आई थी। अचानक हुए हमले से आसपास के लोग डरकर भाग गए।