Surprise Me!

UP NEWS:विधानसभा सत्र के दौरान वर्दीधारी गुंडों ने की पत्रकारों की पिटाई,कैमरे तोड़ने की कोशिश

2023-02-22 1 Dailymotion

तस्वीरों को जरा गौर से देखिए क्योकि लोकतंत्र के इतिहास में आज तक आपने ऐसी तस्वीर कभी नही देखी होगी....सत्ता के बूटों तले किस तरह लोकतंत्र के सबसे मजबूत स्तम्भ को कुचला जाता है आजादी के अमृतकाल कि इससे बेहतर तस्वीर और क्या होगी...सबसे हैरान करने वाली बात तो ये है की आजादी के अमृतकाल का भोंपू बजाने वाली मीडिया का ये अभिवादन कही और नही संविधान के मंदिर के भीतर हो रहा है दरहसल नज़ारा यूपी विधानसभा का है जहां आज बजट सत्र के पहले ही दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर समाजवादी पार्टी ने हल्ला बोलते हुए वाक आउट कर दिया जिसके बाद हंगामा कर रहे सपाइयों की कवरेज कर रहे पत्रकारों पर मार्शल ऐसे टूट पड़े की मानो हाथों में कैमरा नही कोई मिसाइल पकड़ी हो मीडिया कर्मी चिल्लाते रहे लेकिन मार्शलों ने कूटना बन्द नही किया....<br /><br />दरहसल विधानसभा सत्र के पहले ही दिन आज विपक्ष ने तमाम मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राज्यपाल के अभिभाषण के समय बेल में आकर नारेबाजी करते वाक आउट कर गया वही बाहर मौजूद मीडियाकर्मियों ने जब हंगामा कर रहे सपाइयों से बात करनी चाही तो वहां मौजूद वर्दीधारी गुंडों ने मीडिया कर्मियों को धकियाना शुरू कर दिया तस्वीरों में आप देख सकते है कि किस तरह कवरेज कर रहे पत्रकारों को ये सफेद और काली वर्दीधारी गुंडे धक्के मार रहे कैमरा तोड़ने की कोशिश की जा रही है कई पत्रकारों का घुसो और मुक्कों से गाल सुजा दिए गए जिसके बाद पत्रकारों ने इसका विरोध किया और बोले आजादी के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है......<br /><br />लेकिन साहब वर्दीधारी गुंडे कहा सुनने वाले बुलडोजर बाबा की सरकार है ऊपर से देश मे आजादी का अमृतकाल चल रहा है तो साहब संविधान के मंदिर में लोकतंत्र के सबसे मजबूत पिलर का इसी तरह लात घुसो से इस्तेकबाल होना लाज़मी है ब्यूरो रिपोर्ट @UPNEWS<br /><br />@SamajwadiAkhilesh @SamajwadiPartyOfficial @SolankiSamajwadi @Samajwadi_Jitendra @Samajwadi_Jitendra @samajwaditejpratap333 @samajwaditejpratap333 <br />@UPVidhayak @UPNews7000 @PragyaKaPanna @bjp @user-ho2oi7nx6h @UPTakofficial @camorglaw @ABPNEWS

Buy Now on CodeCanyon