#Punjab #Amriitsar #AmritpalSingh<br />सिख संगठन वारिस पंजाब दे के मुखी अमृतपाल सिंह की ओर से अजनाला पुलिस को दी गई धमकी के बाद गुरुवार को अजनाला थाने के बाहर अमृतपाल के हजारों समर्थकों ने तलवारों और बंदूकों के साथ हंगामा कर दिया। अमृतपाल के समर्थकों ने पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ दिया और थाने पर कब्जा कर लिया। अमृतपाल भी मौके पर पहुंचा है। यह हंगामा अमृतपाल के करीबी सहयोगी लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी के विरोध में किया गया। <br />