Surprise Me!

हलमा कार्यक्रम में कंधे पर गेती रखकर पहुंचे सीएम शिवराज, वीडियो आया सामने

2023-02-26 10 Dailymotion

झाबुआ में शिवगंगा संस्था द्वारा आयोजित​ किए जा रहे दो दिवसीय हलमा कार्यक्रम में 26 फरवरी, र​विवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। जब सीएम यहां गोपालपुरा हवाई पट्‌टी पर पहुंचे तो उनके कंधे पर गेती रखी थी। इस समय यहां पार्टी के कार्यकर्ता भी सीएम का स्वागत करने के लिए मौजूद थे। इन्होंने सीएम का फूल मालाओं, बुके आदि से स्वागत किया। इससे पहले राज्यपाल मंगूभाई पटेल लिए कार्यक्रम में नजर आए थे। <br />

Buy Now on CodeCanyon