Surprise Me!

Prayagraj news: माफिया अतीक के करीबी माशूकउद्दीन प्रधान का मकान ध्वस्त, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

2023-03-03 3 Dailymotion

माफिया अतीक के करीबी पुरामुफ्ती के असरौली के प्रधान माशूकउद्दीन के मकान को ध्वस्त कर दिया गया। मौके पर बड़ी सख्या में फोर्स तैनात है। माशूकउद्दीन माफिया अतीक का बेहद करीबी माना जाता है। बताा जाता है कि बिना माशूकउद्दीन माफिया अतीक का बेहद करीबी माना जाता है। यह मकान भी कब्रिस्तान की जमीन पर बना था ऐसा अधिकारियो द्वारा कहा जा रहा है। कई बुलडोजर और जेसीबी लगाकर आलीशान मकान को धवस्त कर दिया गया। माशूकउद्दीन को कार्रवाई से पहले नोटिस जारी किया गया था।

Buy Now on CodeCanyon