न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, भगोड़े नित्यानंद का देश कैलासा दक्षिण अमेरिका के इक्वाडोर में स्थित है. यहां उसने जमीन खरीदी और इसे अपना देश घोषित कर दिया. भारत से इस देश की दूरी करीब 17 हजार किलोमीटर है. आबादी की बात करें तो कैलासा की वेबसाइट जनसंख्या को लेकर एक अजीब सा दावा करती है. उनका दावा है कि हिंदू धर्म को मानने वाले 200 करोड़ लोग उनके देश के नागरिक हैं और इसमें 1 करोड़ लोग आदि शिव को मानने वाले हैं.
