Surprise Me!

रंगपंचमी पर रंगों में डूबे परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, भक्तों के साथ जमकर थिरके

2023-03-13 1 Dailymotion

रंगों से सराबोर ये खूबसूरत नजारा सुरखी के सांवरे सरकार गौशाला धाम में चल रही श्रीमद्भगवत कथा का है...रविवार 12 मार्च को यहां रंग पंचमी महोत्सव मनाया गया...इसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए... महोत्सव में एमपी के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपनी पत्नी सविता सिंह राजपूत के साथ शामिल हुए... यहां गोविंद सिंह राजपूत का एक अलग रूप देखने को मिला...इस मौके पर गोविंद राजपूत अबीर-गुलाल उड़ाते और भक्तों के साथ जमकर थिरकते हुए नजर आए... क्षेत्र के विकास को लेकर बात करते हुए राजपूत ने गौशाला के लिए दान भी दिया... गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि अगले साल सुरखी विधानसभा में ब्रज की तर्ज पर रंग महोत्सव मनाया जाएगा....<br />

Buy Now on CodeCanyon