Surprise Me!

सिंधिया समर्थक मंत्री की मांग- जो नेता गाय पाले, उसे ही चुनाव लड़ने का हक दिया जाए!

2023-03-14 22 Dailymotion

चुनाव लड़ने से जीतने तक के लिये तो टोने-टोटके का उपयोग होता है लेकिन चुनाव के पहले ही नेता अपने टिप्स देकर अपनी योग्यता साबित करने में लगे हैं ऐसे ही एक कुछ टिप्स देने में मंत्री हरदीपसिंह डंग ने देर नहीं कि और गौभक्त से लेकर गोपालक तक बनने की सलाह अपनी सरकार को दे डाली। मंत्री हरदीपसिंह डंग की यह मांग गौमाता के लिए है। उन्होंने कहा कि जिन सरकारी कर्मचारियों का वेतन 25 हजार रुपये महीने से ज्यादा हो उनसे 500 रुपये प्रतिमाह गोशाला में जमा करवाया जाए। एक और मांग करते हुए उन्होंने कहा कि जो नेता गौपालन करता हो उसे ही चुनाव लड़ने का अधिकार हो। <br />

Buy Now on CodeCanyon