रायगढ़. पुलिस टीम को सट्टा खाईवालों और सट्टा पट्टी लिखने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कार्रवाई की। इस कार्रवाई में तीन सट्टा खाईवाल सहित १९ सटोरियों को पकड़ा गया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने ३० हजार २० रुपए नगद जब्त की है।