असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने कर्नाटक के बेलगावी से कट्टकरंथियों पर ऐलान किया है कि वह आने वाले समय में सभी मदरसे को बंद कर देना चाहते है. क्योकिं अब मदरसों की कोई जरूरत नहीं है. पहले भी हिमंता ने 600 मदरसों को बंद कर दिए है.