US Banking crisis के बाद ग्लोबल बाजारों में जो डर का माहौल है, उसने सोने की चमक बढ़ा दी है. सोमवार को MCX पर पहली बार सोने का भाव 60,000 के भी पार चला गया. MCX गोल्ड का अप्रैल वायदा 1 हजार रुपये से ज्यादा के उछाल के साथ 60455 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा पहुंचा.
