Surprise Me!

भोपाल में एक और अजूबा, ये रुद्र वीणा देखकर हो जाएंगे हैरान

2023-03-23 2 Dailymotion

तस्वीरों में आपको एक खूबसूरत वीणा नजर आ रही है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये वीणा कबाड़ से बनाई गई है। जिसे भोपाल के अटल पथ पर रखा गया है। इस रुद्र वीणा की लंबाई 28 फीट, ऊंचाई 12 फीट और चौड़ाई 10 फीट है। जिसका करीब वजन 5 क्विंटल है। वीणा को रुद्र नाम दिया गया है,इस रुद्र वीणा को बनाने में 6 महीने का समय लगा। 15 लोगों की टीम ने गाड़ियों के स्क्रैब जैसे चैन, गियर, बैरिंग, वायर से मिलकर इसे बनाया है। दावा है कि कबाड़ से भोपाल में दुनिया की सबसे बड़ी वीणा बनाई गई है।<br />

Buy Now on CodeCanyon