पुलिस ने सख्ती दिखाई तो पकड़ में आए आरोपी
2023-04-03 15 Dailymotion
ऑपरेशन सुर्दशन अभियान के तहत जिले की थाना पुलिस ने शनिवार रात से रविवार शाम तक विभिन्न मामलों में 606 आरोपियों को गिरफ्तार किया। टोंक के सदर, पुरानी टोंक, कोतवाली तथा मेहंदवास थाना पुलिस ने करीब 300 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।