जिले की सभी थाना पुलिस ने की कार्रवाई <br />पुलिस ने चलाया ऑपरेशन सुदर्शन <br />टोंक. पुलिस मुख्यालय की ओर से जिले में शनिवार रात से रविवार तक विशेष अभियान ऑपरेशन सुदर्शन चलाया गया। इसमें जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने 24 घण्टे में 94 मामले दर्ज कर 1074 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
