प्रसिद्ध लेखक विनोद घोसाल के उपन्यास छायाजपॉन पर आधारित है फिल्म छिपकली - द थर्ड पर्सन
2023-04-04 240 Dailymotion
छिपकली एक फिलॉसॉफिकल थ्रिलर ड्रामा फिल्म है. फिल्म के जरिये ये बताने की कोशिश की गई है कि समाज में कई ऐसे लोग होते हैं,जो समझते हैं वे कुछ भी करें, किसी को कुछ पता नहीं चलेगा, लेकिन असलियत में ऐसा होता नहीं है।