<br />कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भले ही यह माना जा रहा हो कि माहौल कांग्रेस के पक्ष में है लेकिन बीजेपी अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. हाल ही में बीजेपी की राज्य सरकार ने मुसलमानों को मिलने वाले चार प्रतिशत आरक्षण को वोकालिग्गा और लिंगायत समुदाय को दे दिया है। <br /><br />#amitshah #karnatakaelections2023 #muslim #bjp #bjpgovernment #congress #pmmodi #hwnews