भरतपुर में इस मंदिर के खंभों में अचंभा छिपा है. 84 खंभों वाले मंदिर का रहस्य हर बार बदल जाता है यहां तक की इस मंदिर के पुजारी भी सही गिनती नहीं कर पाए हैं. 84 खंभे वाले मंदिर का रहस्य ही कुछ अजब है कि हर बार कुछ अलग नतीजा ही निकलता है. बताया जाता है कि इन सभी खंभो में कुछ ऐसा तत्व है जिसके कारण हर बार कुछ अलग ही नतीजा होता है.
