Unexplained Secrets Of Kailash Mountai: आखिर आज तक कोई क्यों नहीं चढ़ पाया कैलाश पर्वत? #mountkailash #kailashparvat #universalfacts #mountkailashhistory #factogram #mahadev #kailash #voiceofbharat कैलाश पर्वत की ऊंचाई 6600 मीटर से अधिक है, जो द<br /><br />कैलाश पर्वत की ऊंचाई 6600 मीटर से अधिक है, जो दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट से लगभग 2200 मीटर कम है बावजूद इसके माउंट एवरेस्ट पर अब तक 7 हजार से अधिक लोग चढ़ाई कर चुके हैं लेकिन कैलाश पर्वत अब भी अजेय है. यानी तमाम कोशिशों के बाद भी अभी तक कोई भी कैलाश पर्वत पर नहीं चढ़ सका है ।तो आखिर आज तक कोई क्यों नहीं चढ़ पाया कैलाश पर्वत ?