टोंक. जिलेभर में शुक्रवार को रमजानुल मुबारक के जुमातुलविदा की नमाज शुक्रवार को अदा की गई। नमाज से पहले तकरीर में काफला बाजार के पेश इमाम मौलवी मोहम्मद सईद ने कहा कि सभी पाबंधी से पांचों वक्त की नमाज अदा करें। यह महीना रहमत और बरकत का है।