जबलपुर के कलेक्ट्रेट में २ हजार के नोटों से भरी मटकियां देख लोग भौचक रह गए। बरगी विधानसभा क्षेत्र से पहुंचे कुछ युवक बतौर प्रदर्शन माइनिंग डिपार्टमेंट के अधिकारी को ये मटकी सौंपना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने इनके मंसूबो पर पानी फेर दिया। बाद में पता चला नोट नकली निकले।