तेरे लिए कन्हैया छोड़ा है जग ये सारा ।<br /> Tere liye kanhaiya chhoda hai jag ye Sara। <br /><br />तेरे लिए कन्हैया छोड़ा है जग ये सारा<br />कोई नही है मेरा तू ही है इक सहारा<br />तेरे लिए ही मोहन जीना है मुझको जीवन<br />तुझको बना लिया है नैनो का अपने तारा...<br /><br />तू ही मेरी खुशी है तू ही मेरी हंसी है<br />सच मैं कहूं कन्हैया तू मेरी जिंदगी है<br />तुझको लगा के दिल से दिल में तुझे बसाया<br />तू ही है मेरा दिलवर तुझ सा न कोई प्यारा........<br /><br />तू है तो मेरे मोहन खुशियां है मेरी सारी<br />तुझ बिन नही है जीना सुन लो मेरे मुरारी<br />मन एक ही कन्हैया जो हो गया तुम्हारा <br />हिय में छुपा के रख लूं कहता है मन हमारा........<br /><br />पाया तुम्हे है जबसे जीना मुझे है आया<br />अपना बना के मुझको अपने गले लगाया<br />एहसान ये तुम्हारा भला कैसे मैं चुकाऊं<br />दिल कह रहा है मेरा तुझमें ही खो मैं जाऊं.....<br /><br />जब तू नही मिला था जीवन ये मेरा क्या था<br />खल कामी था मैं मोहन अपराध से भरा था<br />दुनिया के ऐब सारे मुझमें भरे थे प्यारे..<br />तेरी एक नजर कृपा की जीवन मेरा सुधारा.........<br />