अमेरिका में बैंकिंग संकट (banking crisis) की चपेट में एक और बैंक आ गया है. फर्स्ट रिपब्लिक बैंक (First Republic Bank) पर भी अब ताला लग गया है और JP मॉर्गन चेज (JP Morgan Chase) इसे खरीदने जा रहा है. बैंक के इस रेस्क्यू पर कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के CEO उदय कोटक (Uday Kotak) ने भी अपनी राय सामने रखी है.
