Karnataka News : Karnataka के चुनाव प्रचार में जुटे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार अपने चॉपर से कोलार के पास मुलबागिलु के लिए उड़ान भरे थे. उनके चॉपर के कॉकपिट से बेंगलुरु से 40 किमी दूर होसकोटे के पास आसमान में बाज टकरा गया, जिससे हेलीकॉप्टर का शीशा टूट गया
