Surprise Me!

NEWS NATION REPORTER ATTACK : मंगलुरु की मलाली मस्जिद में न्यूज नेशन के संवाददाता पर हमला

2023-05-05 16 Dailymotion

 मंगलुरु की मलाली मस्जिद में न्यूज नेशन के संवाददाता पर हमला हुआ है. संवाददाता विकास चंद को मस्जिम में मौजूद लोगों ने घेर कर घक्का-मुक्की करते हुए मारपीट की गई साथ ही न्यूज नेशन की टीम का कैमरा तक तोड़ दिया गया और कैमरे का चिप भी छीन ली गई. न्यूज नेशन की टीम को डेढ़ घंटे तक बंधक भी बनाया गया. जब पुलिस की टीम वहां पहुंची तक जाकर न्यूज नेशन की टीम का पुलिस ने रेस्कयू किया. 

Buy Now on CodeCanyon