Surprise Me!

Priyanka Gandhi ने शायराना अंदाज में निशाना, कहा - तू यहां वहां की बात मत कर,ये बता काफिला कैसे लुटा

2023-05-08 5 Dailymotion

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 का प्रचार अंतिम दौर में है. सोमवार, 8 मई को चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद चुनाव आयोग 10 मई को मतदान कराएगा. 13 मई वो तारीख है जब चुनाव के नतीजे सभी के सामने होंगे. फिलहाल आखिरी दिनों के चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर बयानों की बारिश कर रहे हैं.<br /><br />इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ताजा हमला करते हुए कहा है, “जब से प्रचार शुरू हुआ है, कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री मोदी को कह रहे हैं कि मुद्दे पर आओ.. पता नहीं प्रधानमंत्री किस विदेशी साजिश की बात करने लगे! इधर–उधर की बात मत कर, ये बता कि काफिला क्यों लुटा?<br /><br />#Congress #PriyankaGandhi #KarnatakaElection #BJP #KarnatakaElections2023 #PMModi #RahulGandhi #SoniaGandhi #HWNews

Buy Now on CodeCanyon