भिवाड़ी पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध देसी कट्टा व कारतूस समेत किया गिरफ्तार<br />ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट <br /><br />अवैध हतियार रखने बालो के खिलाफ भिवाड़ी फेज-||| पुलिस थाना भिवाड़ी की उचित करवाई करते हुऐ एक मोटर साइकिल एक देसी कटा 315 बोर तथा जिन्दा कारतूस बारामद किआ ||<br />पुलिस थाना भिवाड़ी फेज-||| तृतीय अवैध हथियार रखने वाले बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सेंट सैंट गोबैन भिवाड़ी से अवैध कट्टा व कारतूस लेकर बाइक पर घूमने वाले दो व्यक्ति गिरफ्तार आरोपी सुरेंद्र व रोहित को आवे देसी कट्टा व कारतूस समेत किया गिरफ्तार ||<br /> आरोपियों के कब्जे से मिली एक बिना नम्बर वाली मोटरसाइकिल बजाज 110 को भी किया जप्त ||<br /><br /> ->गिरफ्तार किए गए मुलजिमान<br />1. सुरेंद्र पुत्र गिर्राज सिंह जाति गुर्जर उम्र 25 निवासी पानी की टंकी के सांथलका थाना भिवाड़ी फेज तृतीय पुलिस जिला भिवाड़ी राजस्थान /<br />2. रोहित पुत्र श्री लक्ष्मण सिंह जाति जाटव उम्र 23 निवासी जाटव मोहल्ला सांथल का पुलिस थाना भिवाड़ी अलवर राजस्थान