Surprise Me!

देवेंद्रनगर बना चोरों अड्डा नही लगा पा रही पुलिस सुराग चोरो को नही भय रहा देवेंद्रनगर पुलिस का

2023-05-13 1 Dailymotion

लोकेशन= देवेंद्रनगर<br />ब्यूरो चीफ= सुधीर अग्रवाल <br /><br />*देवेंद्रनगर बना चोरों अड्डा नही लगा पा रही पुलिस सुराग*<br /><br />*चोरो को नही भय रहा देवेंद्रनगर पुलिस का* <br /><br /> *पुलिस की कार्यप्रणाली में उठ रहे सवाल*<br /><br /><br />देवेंद्रनगर :- इन दिनों देवेंद्रनगर में जन चर्चा का विषय बनी देवेंद्रनगर पुलिस जिसका अपराधियों एवं चोरों को कोई भय नही जहां अप्रैल 2023 एवं मई के पहले सप्ताह में चौरो ने बैंक को ही टारगेट बनाया जहाँ चोरों द्वारा सुनियोजित ढंग से पहले तो नुनाही निवासी विजय बिल्थरिया की पत्नी से 3 लाख रुपये की चोरी का अंजाम दिया जिसकी घटना सी सी टीवी में कैद हो जाने के बाद भी पता नही चला वही एटीएम कार्ड बदल कर एटीएम से वंदना पांडेय के खाते से चोरों ने अडतीस हजार रुपये निकाल लिए जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना देवेंद्रनगर में की गई जिसकी सी जी फुटेज भी उपलब्ध रही और आज दिनांक तक कोई पता नही वही फिर एक व्यक्ति चोरों का शिकार हुआ जो शिवनारायण राजपूत निवासी गोल्ही पाठक के एटीएम कार्ड बदल कर तिहत्तर हजार नो सौ निन्यानवे रुपये की ठगी की गई जिसकी सूचना भी पुलिस थाना देवेंद्रनगर में दी गई पुलिस द्वारा रिपोर्ट नहीं लिखी गई है सिर्फ कच्चा आवेदन की कॉपी द

Buy Now on CodeCanyon