Surprise Me!

पूर्वी चम्पारण कोटवा: कैशपार माइक्रो फाइनेंस ब्रांच से दिनदहाड़े लूट

2023-05-16 1 Dailymotion

माइक्रो फाइनेंस के ब्रांच से पच्चीस हजार की लूट<br /><br /> चार की संख्या मे पहुंचे अपराधियो ने घटना को दिया अंजाम<br /><br />हथियार से लैस थे अपराधी<br /><br />पूर्वी चम्पारण कोटवा :थाना क्षेत्र के कोटवा ओभर बृज के समीप संचालित कैसपार माइक्रो फाइनेंस के ब्रांच से पच्चीस हजार रूपए अपराधियो ने लूट लिया है। घटना के संबंध में ब्रांच मैनेजर पंकज ठाकुर ने बताया कि अपराधी सिल्वर कलर अल्टो कार से उतरे और ब्रांच में घुसे। पांच की संख्या में ब्रांच में मौजूद कर्मी कुछ समझ पाते तबतक चार की संख्या में घुसे अपराधियो द्वारा हथियार तान कर रुपए की मांग की जाने लगी। लूट कांड में पच्चीस हजार नगद और पांच मोबाइल छीनकर अपराधी कार से पिपरा कोठी के तरफ भाग निकले।मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया जिसमे चार अपराधी लूट कांड को अंजाम देते दिखाई दिया है।इस बाबत पूछे जाने पर सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Buy Now on CodeCanyon