Surprise Me!

चमत्कारी बाबा नीब करौरी का भोपाल से रहा है गहरा नाता, जानिए नीब करौरी बाबा के किस्से!

2023-05-19 146 Dailymotion

ये है भोपाल का नेवरी आश्रम.. यहां बाबा नीब करौरी का मंदिर बनाने की तैयारियां की जा रही है.. बाबा नीब करौरी एक ऐसे संत है जिनके अनुयायियों में पीएम मोदी, हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया राबर्ट्स, एप्पल के फाउंडर स्टीव जाब्स और फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग जैसी हस्तियां शामिल हैं.. बाबा नीब करौरी का भोपाल में मंदिर क्यों बनाया जा रहा है दरअसल उनका भोपाल से पुराना नाता है.. बाबा के बेटे अनग शर्मा मप्र सरकार के कर्मचारी थे.. अनेग शर्मा का 2 साल पहले 95 साल की उम्र में देहांत हो चुका है.. बाबा नीब करौरी के पोते धनजंय शर्मा अभी भी भोपाल में रहते हैं.. द सूत्र ने उनके पोते धनंजय शर्मा से बात की तो उन्होंने बाबा नीब करौरी के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए...<br />

Buy Now on CodeCanyon