18-5-2023<br />जिला बस्ती<br />उत्तर प्रदेश<br /><br />महिला पहलवानों के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ बस्ती में जिला अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन।<br /><br /><br />महिला पहलवानो के जंतर-मंतर पर यौन शोषण के आरोपी सांसद की गिरफ्तारी को लेकर चल रहे धरने के समर्थन में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति,सीटू,एटक,किसान सभा ,जनौस तथा खेतमज़दूरो के संगठनों ने एक दिवसीय अखिल भारतीय विरोध दिवस मनाने का निर्णय लिया था।<br /> जनौस नेता शेष मणि और सीटू नेता सुनील संन्यासी ने बताया कि निर्णय के क्रम में जनपद में कार्यरत जिला इकाई सहित एटक के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने न्यायमार्ग स्थित माकपा कार्यालय से जुलूस निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।जहां पर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।<br /> जनौस नेता शिव चरण निषाद, खेतमज़दूर नेता दिलीप ने जंतर-मंतर पर पहलवानों के खिलाफ पुलिस की अभद्रता की सख्त निंदा करते हुए यौन शोषण के आरोपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करती है । <br /> अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) के बयान को जारी करते हुए बस्ती की जिलाध्यक्ष वन्दना , सीटू नेता कामरेड के के तिवारी ,एटक नेता कामरेड