<br /><br />नगरपालिका के शपथ ग्रहण समारोह में पहुँचे केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री भानू प्रताप वर्मा और यूपी के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति<br /><br />एसडीएम कोंच अंगद यादव ने नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता और 25 सभासदों को दिलाई शपथ<br /><br />कोंच नगरपालिका सीट से बीजेपी से विजयी हुए प्रदीप गुप्ता व सभासदों के समारोह में शिरकत करने पहुचे थे वीआईपी<br /><br />36 साल बाद कोंच नगर पालिका परिषद में बीजेपी ने दर्ज कराई थी जीत<br /><br />कोंच नगर पालिका क्षेत्र के एसआरपी इंटर कालेज में आयोजित हुआ शपथ ग्रहण समारोह<br /><br />बाइट:- भानु प्रताप वर्मा-- केंद्रीय मंत्री<br />बाइट:- प्रदीप गुप्ता-- नगर पालिका अध्यक्ष कोंच