Surprise Me!

विकास यात्रा में भूमि पूजन लेकिन नहीं शुरू हुआ काम, जनसुनवाई में ग्रामीणों ने जो किया वो चौंका देगा

2023-06-07 413 Dailymotion

ये तस्वीरें करीब 4 महीने पुरानी है...अपने लाव-लश्कर के साथ बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा यहां विकास यात्रा लेकर आए थे। 9 फरवरी को विधायक जी ने पुलिया निर्माण के लिए भूमि पूजन भी किया था और करीब 15 लाख की रकम से इस पुलिया का निर्माण होना था।अब जरा ये देखिए, 4 महीने बीत जाने के बाद भी जब नेताओं के वादें पूरे नहीं हुए तो परेशान लोगों ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। ग्रामीण जनसुनवाई में उस शिलान्यास बोर्ड को लेकर पहुंच गए जिसपर किये जाने वाले विकास कार्य को भूमिपूजन के बाद अंकित किया गया था। उधर ग्रामीणों के अनोखे प्रदर्शन के बाद अफसर भी इस मामले की फाइलें टटोलने में जुटे हुए हैं। उनका कहना है कि ग्रामीणों ने काम पूरा करने की मांग की है। इस संबंध में हम नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। <br />

Buy Now on CodeCanyon