Telangana News : Karnataka चुनाव के बाद BJP फोकस Telangana पर है, इसी सिलसिले में BJP के वरिष्ठ नेता इस महीने Telangana का दौरा करने वाले है, गृहमंत्री अमित शाह 15 जून को Hyderabad का दौरा करेंगे, वही BJP के अध्यक्ष जेपी नड्डा 20 जून को Telangana दौरा करेंगे. PM मोदी भी इस महीने के अंत तक या जुलाई के महीने में Telangana का दौरा करने वाले है.