बिलासपुर. यश साहू हत्याकांड में लव ट्रायंगल की वजह से हत्या की बात सामने आ रही है। बचपन का प्यार कहीं, दूसरे का जीवन साथी न बन जाए यह सोच सनकी आशिक ने इस हत्या कांड को अंजाम दे डाला। पुलिस को हत्या से जुड़े कुछ अहम सुराग मिले हैं। जल्द खुलासा करने का हवाला दिया जा रहा है।
