बरसात के पूर्व सडक़ों की मरम्मत का कार्य शुरू <br />नागौर. नगरपरिषद की ओर से मानसून के पहले शहर की सडक़ों के पेंचवर्क का कार्य शुरू करा दिया है।ताकि बारिश के दौरान शहरवासियों को मुश्किलों का सामना न करना पड़े। बुधवार को गांधी चौक में स्थित खड्डों का पेचवर्क कराया गया।