चालक की नींद लगने पर हुआ हादसा <br />डंपर मालिक ने बताया कि हाइवे पर रात को साढ़े बारह बजे डंपर खराब हुआ था। चालक का मेरे पास फोन भी आया था। उसके करीब एक घंटे बाद डेढ़ बजे वीडियो कोच भिड़ गई और हादसा हो गया। संभवतह चालक को नींद लग गई इसलिए हादसा हो गया।