मां-बेटे के प्रेम की अनोखी कहानी
2023-06-23 773 Dailymotion
मां-बेटे का प्रेम कितना अटूट होता है इसकी एक अनोखी कहानी मध्य प्रदेश के कटनी से सामने आई है. जब जन्म देने वाली मां दुनिया से चली जाए तो बेटे ने मां की सिलिकॉन से मुर्ती बनवा डाली. मां-बेटे के इस प्रेम को देखकर लोगों के आशु छलक गए.