koria chirmiri
2023-06-25 36 Dailymotion
चिरमिरी। शहर में शनिवार शाम को मूसलाधार बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। वहीं चिरमिरी हल्दीबाड़ी में तेज बारिश के पानी में दो पहिया गाडिय़ां बहने लगी। इस दौरान बारिश से बचने किनारे खड़े लोग मशक्कत कर भीगते हुए गाडिय़ों को बहने से बचा लिया।