Chaturmas Vrat Ki Katha | चातुर्मास व्रत क्या है | चातुर्मास व्रत कब और कैसे करें | क्या फल मिलता है @Mere Krishna <br /><br />#chaturmas2023 #chaturmasvratkatha #aniruddhacharya ji #चातुर्मास #ekadashi # chaturmas ekadashi <br /><br />इस साल देवशयनी एकादशी दिनांक 29 जून को है। इस दिन भगवान विष्णु पूरे 5 महीने के लिए योग निद्रा में चले जाएंगे और फिर कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होगा। इसके बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि अर्थात देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से जाग जाते हैं। ऐसे में इन 5 महीने की अवधि में शुभ मांगलिक कार्य जैसे कि विवाह, गृहप्रवेश, मुंडन जैसे काम नहीं किए जाते है।