मदनगंज-किशनगढ़. <br /> <br />मानसून सत्र की शुरुआती दौर की बुधवार को सुबह हुई करीब सवा घंटे की तेज बारिश के दौरान कई जगह मुख्य मार्ग की सड़कें जल मग्न हो गई। यह बारिश करीब 59एमएम आंकी गई है। यहां के कृष्णापुरी और रेलवे स्टेशन के अंडरपास में पानी भर गया और आवागमन का सम्पर्क भी टूट गया