Uttarakhand News : Paudi में पिछले कई दिनों सड़क पर घूमता दिखा गुलदार, इसे लेकर प्रशासन और वन विभाग दोनों अलर्ट पर है, गुलदार के आतंक से लोगों में डर का माहौल है, Paudi में बेखौफ होकर सड़कों पर घुमते गुलदार का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें रात के अंधेरे में गुलदार सड़क पर घुमते नजर आया है.
